पेटी
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]पेटी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] संदूकची । छोटा संदूक ।
पेटी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ पेट]
१. छाती और पेड़ू के बीच का स्थान । पेट का वह भाग जहाँ त्रिबली पड़ती है । उ॰— पेटी सुछबि लपेटी भल थल पाइ । पकरसि काम बनेठी राखु छिपाइ ।—रहीम (शब्द॰) । मुहा॰—पेटी पड़ना = तोंद निकलना ।
२. कमर में बाँधने का तमसा । कमरबंद ।
३. चपरास । मुहा॰—पेटी डतारना = पुलिस के सिपाही का मुअत्तल या बर- खास्त किया जाना ।
४. हज्जामों की किसबत जिसमें वे कैची, छुरा आदि रखते हैं ।
५. वह डोरा जो बुलबुल की कमर में उसे हाथ पर बैठाने के लिये बाँधते हैं । क्रि॰ प्र॰—बाँधना ।