सामग्री पर जाएँ

पेटेंट

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

पेटेंट वि॰ [अं॰]

१. किसी आविष्कारक के आविष्कार के संबंध में सरकार द्वारा की हुई रजिस्टरी जिसकी सहायता से वह आविष्कारक ही अपन आविष्कार से आर्थिक लाभ उठा सकता है । दूसरे किसी को उसकी नकल करके आर्थिक लाभ उठाने का अधिकार नहीं रह जाता । विशेष—यह रजिस्टरी नए प्रकार की मशीनों, यंत्रों, युक्तियों या औषधों आदि के सबंध में होती है । ऐसी रजिस्टरी के उपरांत उस आविष्कार पर एकमात्र आविष्कारक का ही अधिकार रह जाता है ।

२. (वह आविष्कार या पदार्थ आदि) जिसकी इस प्रकार रजिस्टरी हो चुकी हो ।