सामग्री पर जाएँ

पोद्दार

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

पोद्दार ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ पोत, हिं॰ पोद+दार]

१. वह मनुष्य जो गाँजे की जातियाँ उसके स्त्री॰ और पुं॰ भेद तथा खेती के ढंग जानता हो ।

पोद्दार ^२ स्त्री॰ पुं॰ [फा॰ फोतहदार, हिं॰ पोतदार]

१. दे॰ 'पोतदार ।'

२. मारवाडी वैश्यों का एक वर्ग ।