सामग्री पर जाएँ

फट

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

फट ^१ संज्ञा स्त्री॰ [अनु॰] किसी फैले तल की हलकी पतली चीज के हिलने या गिरने पड़ने का शब्द । जैसे, कुत्ते का काम फट फट करना, सूप फट फट करना । यौ॰—फट फट । मुहा॰—फट से = तुरंत । झट ।

फट † ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ पट]

१. चटाई या टाट का टुकड़ा जो गाड़ी के नीचे रखा जाता है । फट्ट (बुंदेलखंड) ।

२. दुतकार । फटकार ।