सामग्री पर जाएँ

बहरा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बहरा वि॰ [सं॰ वधिर, प्रा॰ बहिर] [स्त्री॰ बहरी] जो कान से सुन न सके । न सुननेवाला । जिसे श्रवण शक्ति न हो । मुहा॰—बहरा पत्थर, या बज्र बहरा=बहुत अधिक बहरा । जिसे कुछ भी न सुनाई पड़ता हो ।