सामग्री पर जाएँ

बाँध

विक्षनरी से
तसना नदी पर बना बाँध

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बाँध संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बाँधना ( = रोकना)] नदी या जलाशय आदि के किनारे मिट्टी, पत्थर आदि का बनाया हुआ धुस्स । यह पानी की बाढ़ आदि को रोकने के लिये बनाया जाता है । धुस्स । बंद । उ॰—खेत फटिक जस लागै गढ़ा । बाँध उठाय चहूँ गढ मढ़ा ।—जायसी (शब्द॰) । कि॰ प्र॰—बाँधना ।