सामग्री पर जाएँ

भरना

विक्षनरी से

क्रिया

उदाहरण

  1. मुझे चित्रों में रंग भरना अच्छे से आता है।
  2. आपको गुब्बारे में हवा भरना आता है?

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

भरना ^१ क्रि॰ स॰ [सं॰ भरण]

१. किसी रिक्त पात्र आदि में कोई पदार्थ इस प्रकार डालना जिसमें वह पूर्ण हो जाय । खाली जगह को पूरा करने के लिये कोई चीज डालना । पूर्ण करना । जैसे, लोटे में पानी भरना; गड्ढे में मिट्टी भरना, गाड़ी में माल भरना, तकिए में रुई भरना ।

२. उँडेलना । उलटना । डालना ।

३. रिक्त स्थान को पूर्ण अथवा उसकी अंशतः पूर्ति करना । स्थान को खाली न रहने देना । जैसे,— (क) सेनापति ने अपनी सेना से सारा शहर भर दिया । (ख) जुलाहे नली में सूत भरते हैं । (ग) तस्वीर में रंग भर दो ।

४. दो पदार्थों के बीच के अवकाश या छिद्र आदि में कुछ डालकर उसे बंद करना । जैसे, दरज भरना ।

५. तोप या बंदूक आदि में गोली बारूद आदि डालना । जैसे, बंदूक भरना ।

६. पद पर नियुक्त करना । रिक्त पद की पूर्ति करना । जैसे,— उन्होंने अपने संबधियों को लाकर ही सारे पद भर दिए ।

७. ऋण का परिशोध या हानि की पूर्ति करना । चुकाना । दैना । जैसे,—(क) यदि आपकी कोई हानि होगी तो मैं भर दूँगा । (ख) अभी तो वे अपने भाई का देना ही भर रहे हैं । मुहा॰— (किसी का) घर भरना = (किसी की) खूब धन देना । जैसे,— पहले आप अपने सबधियो का तो घर भर लीजिए ।

८. खेत में पानी देना ।

९. गुप्त रूप से किसी की निंदा करना अथवा कोई बुरी बात मन में बैठाना । जैसे,— किसी ने उनको भर दिया है, इसी लिये वे सीधे मुँह से नही बोलते ।

१०. धातु के छड़ आदि को पीटकर अथवा और किसी प्रकार छोटा और मोटा करना ।

११. किसी प्रकार व्यतीत करना । कठिनता से बिताना । उ॰— नैहर जनम भरब बरु जाई । जियति न करब सवति सेवकाई ।— मानस, २ ।

१२. निर्वाह करना । निबाहना । उ॰— तेरे ही किए मान व्याप होत तनक ही कैसे कै भरौं ।—हरिदास (शब्द॰) ।

१३. काटना । डसना । उ॰— जहाँ सो नागिन भर गई काला करै सो अंग ।— जायसी (शब्द॰) ।

१४. सहना । झेलना । जैसे, (क) दुःख भरना । (ख) करे कोई, भरे कोई ।

१५. पशुओं पर बोझ आदि लादना ।

१६. सारे शरीर में लगाना । पोतना । उ॰— भूषण कराल कपाल कर सब सद्य सोनित । तन भरे ।— तुलसी (शब्द॰) । सयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।

भरना ^२ क्रि॰ अ॰

१. किसी रिक्त पात्र आदि का किसी और पदार्थ पड़ने के कारण पूर्ण होना । जैसे,— (क) गगरा भर गया । (ख) तालाब भर गया । (ग) गड्ढा भर गया । यौ॰—भरा पूरा =(१) जो सब प्रकार से सुखी और सपन्न हो । (२) सब प्रकार से पूर्ण । जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि न हो । भरा महीना । भरा मास । भरी गोद =संतानयुक्त । बच्चेवाली । भरी जवानी = युवावस्था से पूर्ण । जवान ।

२. उँडला या डाला जाना ।

३. रिक्त स्थान की पूर्ति होना । स्थान का खाली न रहना । जैसे,— थिएटर की सब कुरसियाँ भर गई ।

४. पदार्थों के बीच के छिद्र या अवकाश का बंद होना ।

५. तोप या बदूक आदि में गोली, बारूद आदि का होना । जैसे, भरा हुआ तमचा ।

६. ऋण आदि का परिशोध होना । जैसे,— सारा देना भर गया ।

७. मन में क्रोध होना । असतुष्ट या अप्रसन्न रहना । जैसे,— जरा उन्हें जाकर देखो तो सहो, कैसे भरे बैठ हैं ।

८. धातु के छड़ आदि का पीटकर मोटा और छोटा किया जाना ।

९. पशुओं पर बोझ आदि लदना ।

१०. चेचक के दानों का सारे शरीर में निकल आना ।

११. किसी अंग का बहुत काम करने के कारण दर्द करने लगना ।

भरना ^३ संज्ञा पुं॰

१. भरने की क्रिया या भाव । जैसे,—अपना भरना भरते हैं ।

२. रिश्वत । घूस ।