भाषाविज्ञान

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भाषाविज्ञान संज्ञा पुं॰ [सं॰] भाषा वैज्ञानिक और शास्त्रीय अध्ययन का शास्त्र । वह शास्त्र जिसमें भाषा की उत्पत्ति, विकास, रुपपरिवर्तन, स्वरप्रयोग, स्वरयोजना, ध्वनिविज्ञान, ध्वनि- परिवर्तन, ध्वनिविकास, पदविज्ञान, अर्थविज्ञान, वाक्यविज्ञान, भाषाधारित्र प्रागैतिहासिक अध्ययन, भाषा का संघटनात्मक, प्रयोगात्मक तथा वर्णनात्मक अध्ययन आदि एवं भाषाओं का वर्णनात्मस, तुलनात्मक तथा ऐतिहासिक अध्ययन, अनुशीलन विश्लेषण एवं विवेचन किया जाता हो ।