भीटा संज्ञा पुं॰ [देश॰] १. आसपास की भूमि से कुछ उभरी हुई भूमि । ऊँची वा टीलेदार जमीन । २. वह बनाई हुई ऊँची और ढालुआँ जमीन जिसपर पान की खेती होती है और जो चारों ओर से छाजन या लताओं आदि से ढकी हुई होती है । वि॰ दे॰ 'पान' ।