भूरा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]भूरा ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वभ्रु]
१. मिट्टी का सा रंग । खाकी रंग । मटमैला रंग । धूमिल रंग ।
२. यूरोप देश का निवासी । यूरोपियन । गोरा । (ड़ि॰)
२. एक प्रकार का कबूतर जिसकी पीठ काली पेट पर सफेद छोटे होते हैं ।
४. कच्ची चीली को पकाकर और साफ करके बनाई हुई चीनी ।
५. कच्ची चीनी । खाँड़ ।
६. चीनी ।
भूरा ^२ वि॰ मिट्टी के रंग का । मटमैले रंग का । खाकी ।