सामग्री पर जाएँ

भृंग

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भृंग सज्ञा पुं॰ [सं॰ भृङ्ग]

१. भौरा । भ्रमर ।

२. भृंगराज । भँगरा [को॰] ।

३. कलिंग या भृंगराज नाम का पक्षी [को॰] ।

४. छिछोरा । लंपट । भ्रमर [को॰] ।

५. एक स्वर्णपात्र । भृंगार । झारी [को॰] ।

६. गुड़त्वच । दारचीनी [को॰] ।

७. अभ्रक [को॰] ।

८. एक प्रकार का कीड़ा । जिसे, बिलनी भी कहते है । उ॰—(क) भइ मति कीट भृंग की नाई । जहँ तहँ मैं देखे रघुराई ।— तुलसी (शब्द॰) । (ख) कीठ भृंग ऐसे उर अंतर । मन स्वरूप करि देत निरतर ।— लल्लू (शब्द॰) । विशेष—इसके विषय में यह प्रसिद्ध है कि यह किसी कीड़े के ढोले को पकड़कर ले आता है और उसे मिट्टी से ढक देता है; और उसपर बैठकर और डँक मार मारकर इतनी देर तक और इतने जोर से 'भिन्न भिन्न' शब्द करता है कि वह कीड़ा इसी की तरह हो जाता है ।