मगर
दिखावट
अनुवाद
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
मगर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मकर]
१. घड़ियाल नामक प्रसिद्ध जलजंतु ।
२. मीन । मछली ।
३. मछली के आकार का कान में पहनने का एक गहना ।
४. नैपालियों की एक जाति ।
मगर ^२ अव्य॰ [फा॰] लेकिन । परंतु । पर । जैसे,—आप कहते हैं मगर यहाँ सुनता कौन है ? मुहा॰—अगर मगर करना=आनाकानी करना । हीला हवाला करना ।
मगर ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰ मग] अराकान प्रदेश जहाँ मग नाम की जाति बसती है । उ॰—चला परबती लेइ कुमाऊँ । खसिया मगर जहाँ लगि नाऊँ ।—जायसी (शब्द॰) ।