सामग्री पर जाएँ

मजलिस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मजलिस संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] बहुत से लोगों के बैठने की जगह । वह स्थान जहाँ बहुत से मनुष्य एकत्र हों ।

२. सभा । समाज । जलसा । उ॰—मजलिस बैठि गँवार कहै पहुँचे हैं हमहीं ।—पलटू॰, भा॰, २, पृ॰ ७४ । क्रि॰ प्र॰—जमना ।—जुड़ना ।—लगना ।

३. महफिल । नाच रंग का स्थान । यौ॰—मजलिसघर=महफिल या नाच रंग का स्थान वा महल । उ॰—उस मजलिसघर का विवरण जो नदी के तट पर बनाया गया था और जिसका नाम तिलस्मी घर रखा गया था ।—हुमायूँ॰, पृ॰ ४३ ।