सामग्री पर जाएँ

मनस्वी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मनस्वी ^१ वि॰ [सं॰ मनस्विन्] [स्त्री॰ मनस्विनी]

१. श्रेष्ठ मन से संपन्न । बुद्धिमान् । उच्च विचारवाला ।

२. स्थिर चित्तवाला । दृढ़निश्चयी ।

३. मनमौजी । स्वेच्छाचारी ।

मनस्वी ^२ संज्ञा पुं॰ प्ररभ ।