सामग्री पर जाएँ

मना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मना ^१ वि॰ [अ॰ मन्अ]

१. जिसके संबंध में निषेध हो । निषिद्ध । वर्जित । जैसे,—मनु जी के धर्मशास्त्र में पासा खेलना मना है ।

२. जो कुछ करने से रोका गया हो । वारण किया हुआ । विशेष—इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग केवल विधेय रूप में होता है । जैसे,—'यह काम मना है' । यह नहीं कहते 'मना काम न करना चाहिए ।'

३. अनुचित । नामुनासिब ।

मना ^२ संज्ञा पुं॰ रोक । निषेध । वारण ।