माचिस
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]माचिस संज्ञा पुं॰ [अं॰ मैच] दियासलाई । दियासलाई की तीली । उ॰— इसी तरह सेमल की लकड़ी से माचिस बनाने व विभिन्न प्रकार के खिलौने तैयार करने, बाँस से टोकनियाँ व चटाइयाँ आदि बनाने के कुटीर उद्योग राज्य के हजारों विकेंद्रित ग्रामों में पाए जाते हैं ।— शुक्ल॰ अभि॰ ग्रं॰, पृ॰ ७५ ।