सामग्री पर जाएँ

मामूल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मामूल ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰] देव । लत । उ॰— इनका दीवानखाने में बैठकर खाना खाने का मामूल है ।— प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ ८५ ।

२. रीति । रिवाज । परिपाटी ।

३. वह धन जो किसी को रवाज आदि के कारण मिलता हो ।

४. संमोहित या वशीकृत व्यक्ति । वह व्यक्ति जिसके ऊपर संमोहन किया गया हो (को॰) ।

मामूल ^२ वि॰ जिसपर अमल किया जाय । अमल किया हुआ ।