मासिक
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]मासिक ^१ वि॰ [सं॰] [वि॰ आ॰ मासिकी]
१. मास संबंधी । महीने का । जैसे, मासिक आय, मासिक कृत्य, मासिक वतन ।
२. महीने में एक बार होनेवाला । जैसे, मासिक श्राद्ध ।
३. महीने में एक बार निकलनेवाला । जैसे, मासिक पत्र । यौ॰—द्विमासिक । त्रैमासिक । षाण्मासिक ।
मासिक ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰] स्त्रियों को महीने में एक बार होनेवाला रजःस्राव वा रजोधर्म । मासिक धर्म ।