सामग्री पर जाएँ

मिसाल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मिसाल संज्ञा स्त्री॰ [अ॰]

१. उपमा । सादृश्य; जैसे,— लोग आँखो की मिसाल बादाम से देते हैं ।

२. उदाहरण । नमूना । नजीर । जैसे,—यों ही कहने से काम न चलेगा, कोई मिसाल भी दीजिए । क्रि॰ प्र॰—देना ।

३. कहावत । लोकोक्ति । मसल ।

४. चित्र । तसवीर (को॰) ।

५. परवाना । आदेशपत्र (को॰) ।

६. स्वप्नलोक जो स्थूल जगत् का ही एक रूप है ।