सामग्री पर जाएँ

मेस्मरिज्म

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

मेस्मरिज्म संज्ञा पुं॰ [अं॰ मेज्मरिज्म] (मेज्मर नामक जर्मन डाक्टर का निकाला हुआ) वह सिद्धात जिससे कि मनुष्य किसी गुप्त शक्ति या केवल इच्छाशक्ति से दूसरे की इच्छाशक्ति को प्रभा- वान्वित या वशीभूत कर सकता है । वह विदया या शक्ति जिससे कोई मनुष्य अचेत कर वश में किया और अपने इच्छा- नुसार परिचालित किया जा सके, अर्थात् उससे जो कुछ कहलाया जाय, वह कहे या जो कुछ पूछा जाय, उसका उत्तर दे । संमोहिनो विद्या । संमोहन । विशेष—जिसपर मेस्मरिज्म किया जाता है, वह अचेत सा हो जाता है, और उस अवस्था में उससे जो कुछ कहलाना होता है, वह कहता है या जो कुछ पूछा जाता है, उसका उत्तर देता है ।