यमुना
दिखावट
संज्ञा
- एक नदी का नाम है।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
यमुना संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]
१. दुर्गा ।
२. यम की बहन यमी, जो सूर्य के वीर्य से संज्ञा के गर्भ उत्पन्न हूई थी और जो संज्ञा को सूर्य द्वारा मिले हुए शाप के कारण पीछे से नदी हो गई थी ।
३. उत्तर भारत के एक प्रसिद्ध बड़ी नदी जो हिमालय के यमुनोत्तरी नामक स्थान से निकलकर प्रयाग में गंगा में मिलती है यह ८६० मील लंबी है ओर दिल्ली, आगरा, मथुरा आदि नगर इसके किनारे बसे हुए हैं । हिंदू इसे बहुत पवित्र नदी और यम की बहुत यमी का स्वरूप मानते हैं ।