रगड़ना

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

रगड़ना क्रि॰ स॰ [सं॰ घर्षण या अनु॰]

१. किसी पदार्थ को दूसरे पदार्थ पर रखकर दबाते हुए बार बार इधर उधर चलाना । घर्षण करना । घिसना । जैसे,—चंदन रगड़ना । विशेष—यह क्रिया प्रायः किसी पदार्थ का कुछ अंश घिसने, उसे पीसने अथवा उसका तल बराबर करने के लिये होती है ।

२. पिसना । जैसे, मसाला रगड़ना, भाँग रगड़ना ।

३. अभ्यास आदि के लिये बार बार कोई काम करना ।

४. किसी काम को ज्लदी और बहुत परिश्रमपूर्वक करना । जैसे,—इस काम को तो हम चार दिन में रगड़ डालेंगे ।

५. तंग करना । दिक करना । परेशान करना ।

६. स्त्री के साथ संभोग करना । (बाजारू) । संयो॰ क्रि॰—डालना ।—देना ।

रगड़ना ^२ क्रि॰ अ॰ बहुत मेहनत करना । अत्यंत श्रम करना । जैसे,— अभी यहीं पड़े रगड़ रहे हैं ।