सामग्री पर जाएँ

राष्ट्र

विक्षनरी से

संज्ञा

एक देश के लोग

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

राष्ट्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. राज्य ।

२. देश । मुल्क ।

३. प्रजा ।

४. पुराणानुसार पुरुरवा के वंशज काशी के पुत्र का नाम ।

५. वह बाधा जो संपूर्ण देश में उपस्थित हो । ईति ।

६. वह लोकसमुदाय जो एक ही देश में बसता हो या जो एक ही राज्य या शासन में रहता हुआ एकताबद्ध हो । एक या समभाषा भाषी जनसमूह । नेशन । जैसे, भारतीय राष्ट्र ।