सामग्री पर जाएँ

राष्ट्रपति

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

राष्ट्रपति संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. किसी राष्ट्र का स्वामी ।

२. आधुनिक प्रजातंत्र शासनप्रणाली में वह सर्वप्रधान शासक जो बहुमत से, राजा के समान शासन का सब काम करने के लिये, चुना जाता है ।

३. किसी मंडल का शासक । हाकिम । विशेष—गुप्तों के समय में एक प्रदेश । जैसे,—कुरु पांचाल के शासक राष्ट्रपति कहलाते थे ।