सामग्री पर जाएँ

रिसाला

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रिसाला संज्ञा पुं॰ [फा॰ रिसालह्]

१. घोड़सवारों की सेना । अश्वारोही सेना ।

२. किसी विषय पर छोटी पुस्तक (को॰) ।

३. नियत समय पर मासिक, पाक्षिक, त्रैमासिक आदि रुपों में प्रकाशित होनेवाला पत्र (को॰) ।