सामग्री पर जाएँ

रुधिर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

रुधिर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. शरीर में का रक्त । शोणित । लहू । खून । (मुहा॰ के लिये दे॰ 'खून' के मुहा॰) ।

२. रक्तवर्ण । लाल रंग (को॰) ।

३. कुंकुम । केसर ।

४. मंगल । ग्रह ।

५. एक प्रकार का रत्न । विशेष दे॰ 'रुधिराख्य' ।

रुधिर ^२ वि॰ लाल । लाल रंग का । रक्तवर्ण का [को॰] ।