सामग्री पर जाएँ

रोग

विक्षनरी से

संज्ञा

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

रोग संज्ञा पुं॰ [सं॰] [वि॰ रोगी, रुग्न]

१. वह अवस्था जिससे शरीर अच्छी तरह न चले और जिसके बढ़ने पर जीवन में संदेह हो । शरीर भंग करनेवाली दशा । बीमारी । व्याधि । मर्ज । पर्या॰—गद । आमय । रुज । उपताप । अपाटव । अम । मांद्य । आकल्प ।