सामग्री पर जाएँ

लाट

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लाट ^१ संज्ञा पुं॰ [अं॰ लार्ड]

१. किसी प्रांत या देश का सबसे बड़ा शासक । गवर्नर ।

लाट ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ लाँट] बहुत सी चीजों का वह विभाग या समूह जो एक ही साथ रखा, बेचा या नीलाम किया जाय । यौ॰—लाटवंदी ।

लाट ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ लट्ठा ?] लकड़ी, पत्थर या किसी घातु का बना हुआ मोटा और ऊँचा खँभा । जैसे,—अशोक की लाट, कुतुब साहब की लाट, तालाब के बीच में की लाट, कोल्हू के बीच की लाट, आदि ।

लाट ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. एक प्राचीन देश जहाँ अब भड़ौच, अह- मदाबाद आदि नगर है । गुजरात का एक भाग ।

२. इस देश के निवासी ।

३. एक अनुप्रास जिसमें शब्द ओर अर्थ एक ही होते हैं, पर अन्वय में हेरफेर होने से वाक्यार्थ में भेद हो जाता है । ('शाब्दस्तु लाटानुप्रासी भेदे तात्पर्य मात्रतः ।'—मम्मट, काव्यप्रकाश) ।

४. वह लंबा बाँध जो किसी मैदान के पानी के बहाव को रोकने के लिये बनाया जाता है ।

५. फटा पुराना कपड़ा या गहना (को॰) ।

६. कपड़ा । वस्त्र (को॰) ।

७. बालकों जैसी भाषा (को॰) ।

८. शिक्षित व्यक्ति (को॰) ।