लिए
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लिए हिंदी का एक कारक चिह्न जो संप्रदान में आता है, और जिस शब्द के आगे लगता है, उसके अर्थ या निमित्त किसी क्रिया का होना सूचित करता है । जस,—मैं तुम्हारे लिए आम लाया हूँ । यह चिह्न शब्द के संबंध कारक रूप 'का' के साथ लगता है । जैसे,—उसके लिए । बहुत से लोग इसको व्युत्पत्ति संस्कृत 'कृति' से बताते हैं, पर 'लग्न और 'लग्ग' शब्द से इसका अधिक लगाव जान पड़ता है । पुरानी काव्यभाषा विशेषतः अवधी में 'लगि' और 'लाग' रूप बराबर मिलते हैं यह प्रायः 'लिये' भी लिखा जाता है ।