सामग्री पर जाएँ

लिपस्टिक

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

लिपस्टिक संज्ञा स्त्री॰ [अं॰] ओठ रँगने की लाली । मोम इत्यादि में रंग मिलाकर बनी हुई एक बत्तो जिसे स्त्रियाँ ओठों पर रगड़कर उसे लाल करतो है । उ॰—उसमें से एक गुलाबी रंग की साड़ी से सुसज्जित, पौडर की चमक और लिपस्टिक की रंगीनी से सुशोभित रमणी तथा चार पुरुषों ने उतरकर भीतर प्रवेश किया ।—सन्यासी, पृ॰ १३२ ।