लुकाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लुकाना ^१ क्रि॰ स॰ [हिं॰ लुकना] ऐसी जगह करना जहाँ कोई देख न सके । आड़ में करना । छिपाना । उ॰— चाँपी पूँछ लुकावत अपनी जुवतिन को नहिं सकत दिखाए ।—सूर (शब्द॰) ।
लुकाना ^२ † क्रि॰ अ॰ लुकना । छिपना । उ॰—मानी महिष कुमुद सकुचाने । कपटी भूप उलूक लुकाने । —तुलसी (शब्द॰) ।