लोम
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]लोम ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १ ॰ शरीर भर के छोटे छोटे बाल । रोवाँ । रोम । उ॰—शतशत इंद्र लोम प्रति मोमनि । शत लोमनि मेरे इक लोमनि ।—सूर (शब्द॰) ।
२. बाल । जैसे,—गोलेम ।
३. पूँछ (को॰) ।
४. ऊर्णा । ऊन (को॰) ।
लोम ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ लोमश] लोमड़ी । उ॰—भुषन भनत भारे बालुक भयानक हैं भीतर भेर लीलगऊ लोम हैं ।— भूषण (शब्द॰) ।