सामग्री पर जाएँ

वहाँ

विक्षनरी से

वहाँ इस शब्द का उपयोग अपने से दूर किसी जगह को बताने के लिए किया जाता है। यदि आप अपने जगह की बात कर रहे हैं तो उसके लिए यहाँ शब्द का उपयोग होता है।

उदाहरण

  1. वहाँ जाकर आपने क्या किया?
  2. वहाँ आप कुछ भी कर सकते हो।
  3. आपने वहाँ से कुछ खरीदा था क्या?
  4. आप वहाँ से कुछ खरीदते तो सस्ता पड़ता।
  5. वहाँ पर हर वस्तु के दाम ऊंचे हैं।

इसे भी देखें

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

वहाँ अव्य॰ [हिं॰ वह] उस जगह । उस स्थान पर । उहाँ । विशेष—जैसे 'यहाँ' का प्रयोग पास के स्थान के लिये होता है, वैसे ही इस शब्द का प्रयोग दूर के स्थान के लिये होता है ।