सामग्री पर जाएँ

वाराणसी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वाराणसी संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] काशी नगरी का प्राचीन नाम । विशेष—कुछ लोग यह नाम वरुणा और असी नदियों के कारण मानते हैं । पर इस प्रकार यह शब्द सिद्ध नहीं होता । लोग इसकी ठीक व्युत्पत्ति 'वर' + अनस् (जल) अर्थात् 'पवित्र जलवाली पुरीं' बतलाते हैं । कुछ विद्वान् 'उत्तम रथोंवाली पुरी अर्थ भी करते हैं । विशेष दे॰ 'काशी' ।