सामग्री पर जाएँ

वार्ड

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वार्ड संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. रक्षा । हिफाजत ।

२. किसी विशिष्ट कार्य के लिये घेरकर बनाया हुआ स्थान ।

३. नगर में उसके महल्लों आदि का समूह, जो किसी निशिष्ट कार्य के लिये अलग नियत किया गया हो ।

४. अस्पताल या जेल आदि के अंदर के अलग अलग विभाग ।

५. अलग अलग कमरा या विभाग आदि (को॰) ।