विदारक

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

विदारक ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह वृक्ष या पर्वत आदि जो जल के बीच में हो।

२. छोटी नदियों के तल में बनाया हुआ गड्ढा, जिसमें नदी के सूखने पर भी पानी बचा रहता है।

३. नौसादर

४. एक बड़ा वर्गाकार छुरा जो माँस इत्यादि काटने के काम आता है।

विदारक ^२ वि॰ विदारण करनेवाला । फाड़ डालनेवाला ।