विनिमय
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]विनिमय संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. एक वस्तु लेकर बदले में दूसरी वस्तु देने का व्यवहार । अदल बदल । परिवर्तन । परिदान ।
२. गिरवी । बंधक ।
३. वर्णव्यत्यय । वर्णीं का परिवर्तन (को॰) ।
४. अन्योन्यता । परस्परता (को॰) ।
५. किसी देश की मुद्रा या सिक्के का अन्य देश की मुद्रा में परिवर्तन । जैसे, औंड या डालर का भारतीय सिक्के में । (अं॰ अक्सचेंज) ।