सामग्री पर जाएँ

विलय

विक्षनरी से

विश्लेषण

किसी को मिलाना विलय कहलाता है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

विलय संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. विलीन होने की क्रिया या भाव । लोप । अस्त ।

२. मृत्यु मौत ।

३. नाशा ।

४. प्रलय ।

५. द्रवित होना । पिधलना । बिगलन (को॰) ।