सामग्री पर जाएँ

वेदी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

वेदी ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वेदिन्] [स्त्री॰ वेदिनी]

१. पंडित । विद्धान् । आचार्य ।

२. ज्ञाता । जानकार ।

३. वह जो विवाद करता हो ।

४. ब्रह्मा ।

४. अंबष्ठा । पाढ़ा (को॰) ।

वेदी ^१ संज्ञा स्त्री॰

१. किसी शुभ कार्य के लिये, विशेषतः धार्मिक कार्य के लिये तैयार की हुई ऊँची भूमि । जैसे,—विवाह की वेदी, यज्ञ को वेदी ।

२. सरस्वती ।

३. मंदरि या महल के आँगन में बना हुआ चौकोर स्थान या मंडप (को॰) ।

४. मुहर करने की अँगुठी (को॰) ।

५. अंगुलियों की एक विशेष मुद्रा (को॰) ।

६. भूखंड । भूभाग (को॰) ।

७. ज्ञान विज्ञान (को॰) ।

८. कोई वस्तु रखने का आधार (को॰) । दे॰ 'वेदि' ।

वेदी ^३ वि॰

१. जाननेवाला । ज्ञाता ।

२. अनुभव करनेवाला ।

३. विवाह करनेवाला ।

४. सूचना देनेवाला । सूचक ।

५. विद्वान् । आचार्य [को॰] ।