सामग्री पर जाएँ

शत्रुता

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शत्रुता का आचरण ।

८. प्रेरण । भेजना ।

९. अनुमति देने का कार्य । आज्ञा करना ।

१०. धन संपत्ति ।

११. पूजा । अर्चन ।

१२. नाटक में वह स्थल जहाँ किसी वाक्य द्वारा एक साथ सुख और दुःख प्रकट किया जाता है । जैसे,—'बाल्यकाल ही में तुम्हारा ऐसा उत्साह देख मुझे हर्ष और विषाद दोनों होते हैं ।

१३. पीड़ा । वेदना । संताप (को॰) ।

१४. प्राप्ति । लाभ (को॰) ।

१५. प्रतिकार (को॰) ।

१६. वेद (को॰) ।

१७. भाग्य । दैव (को॰) ।

१८. उपसर्ग या प्रत्यय का योग (को॰) ।

१९. नियम । कानून (को॰) ।

शत्रुता संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] शत्रु का भाव या धर्म । दुश्मनी । वैर भाव । क्रि॰ प्र॰—करना ।—दिखलाना ।—रखना ।—होना ।