सामग्री पर जाएँ

शमा

विक्षनरी से

निरुक्ति

[सम्पादन]

फ़ारसी شمع(šam') से आगत, से अरबी شَمْعَة(šamʿa)

उच्चारण

[सम्पादन]

संज्ञा

[सम्पादन]

शमा (śamā)

  1. शमा संज्ञा स्त्री॰ [अ॰ शमअ] ।
  2. मोम ।
  3. मोम या चर्बी की बनी हुई बत्ती जो जलाने के काम में आदी है । मोमबत्ती । उ॰— झिलमिलाकर और जलाकर तन शमाएँ दो, अब शलभ की गोद में आराम से सोई हुई ।—ठंडा॰ पृ॰ १२ ।
  4. दीपक । दीया । उ॰—सुबह तक शमा सर को धुनती रही । क्या पतंगे ने इल्तमाश किया ।—कविता कौ॰, भा॰ ४, पृ॰ १७२ । यौ॰—शमादान ।