सामग्री पर जाएँ

शाका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शाका ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] हरीतकी । हड़ । हरें ।

शाका ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰ शाक ( =शक संबंधी)] शक संवत् । उ॰— जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण उनका शाका और संवत् है ।—प्रेमघन॰, भा॰ २, पृ॰ २२६ ।