सामग्री पर जाएँ

शाद्वल

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

शाद्वल ^२ वि॰ [सं॰]

१. हरित तृण या दूर्वा से युक्त ।

२. हरी हरी घास से ढँका हुआ । हरा भरा ।

३. हरा (को॰) ।

शाद्वल संज्ञा पुं॰

१. हरी घास । दूब ।

२. साँड़ । बैल ।

३. रेगिस्तान के बीच की वह थोड़ी सी हरियाली जहाँ कुछ हलकी बस्ती भी हो । नखलिस्तान । ओसिस । यौ॰—शाद्वलस्थली = हरीभरी भूमि । दूर्वाच्छादित भूमि ।