शुरू संज्ञा पुं॰ [अ॰ शुरुअ] १. किसी कार्य की प्रथमावस्था का संपादन । आरंभ । प्रारंभ । जैसे,—अब तुम यह काम जल्दी शुरू कर डालो । २. वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का आरंभ हो । जैसे,—शुरू से आखीर तक ।