संक्षिप्त
दिखावट
थोड़े शब्दो मे ।
विशेषण
- छोटा किया हुआ लेख, पुस्तक आदि का रूप, सार, संक्षेप।
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
संक्षिप्त वि॰ [सं॰ संक्षिप्त, सङ्क्षिप्त]
१. जो संक्षेप में कहा या लिखा गया हो । जो संक्षेप में किया गया हो । खुलासा ।
२. थोड़ा । अल्प । छोटा ।
३. छोड़ा या फेंका हुआ ।
४. पुंजीकृत । राशीकृत (को॰) ।
५. क्षीण किया हुआ । घटाया हुआ (को॰) ।
६. संयत । नियंत्रित (को॰) ।
७. अधिगृहीत (को॰) ।