संबंध
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संबंध ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ संबन्ध सम्बन्ध]
१. एक साथ बँधना, जुड़ना या मिलना ।
२. लगाव । संपर्क । वास्ता । विशेष—दर्शन में संबंध तीन प्रकार के कहे गए हैं—समवाय, संयोग और स्वरूप ।
३. एक कुल में होने के कारण अथवा विवाह, दत्तक आदि संस्कारों के कारण परस्पर लगाव । नाता । रिश्ता ।
४. गहरी मित्रता । बहुत मेलजोल ।
५. संयोग । मेल ।
६. विवाह । सगाई ।
७. ग्रंथ । पोथी ।
८. एक प्रकार की ईति या उपद्रव ।
९. किसी सिद्धांत का हवाला ।
१०. व्याकरण में एक कारक जिससे एक शब्द के साथ दूसरे शब्द का संबंध या लगाव सूचित होता है । जैसे,—राम का घोड़ा । विशेष—बहुत से वैयाकरण 'संबंध' को शुद्ध कारक नहीं मानते । हिंदी में संबंध के चिह्न 'का', 'की' 'के' हैं ।
१०. योग्यता । औचित्य (को॰) ।
११. समृद्धि । सफलता (को॰) ।
१२. नातेदारी । रिश्तेदारी (को॰) ।
संबंध ^२ वि॰
१. समर्थ । योग्य ।
२. उचित । उपयुक्त । ठीक [को॰] ।