संश्लिष्ट
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]संश्लिष्ट ^१ वि॰ [सं॰]
१. खूब मिला हुआ । जड़ा हुआ । सटा हुआ ।
२. एक साथ किया हुआ ।
३. संमिलित । मिश्रित ।
४. एक में मिलाया हुआ । गड्डबड्ड । अस्पष्ट । अनिश्चित ।
५. आलिंगित । परिरंभित । भेंटा हुआ ।
६. सज्जित । युक्त । सहित (को॰) । यौ॰—संश्लिष्ट कर्म=वे काम जिनमें अच्छाई बुराई का पता न चल सके । संश्लिष्टकर्मा=अविवेकी । भले बुरे की पहचान न करनेवाला ।
संश्लिष्ट ^२ संज्ञा पुं॰
१. राशि । ढेर । समूह ।
२. एक प्रकार का चँदोवा या मंडप । (वास्तु) ।