सपना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सपना पु † ^१ क्रि॰ अ॰ [सं॰ लपन] कहना । बोलना ।
सपना ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ स्वप्न]
१. वह दृश्य जो निद्रा की दशा में दिखाई पड़े । नींद में अनुभव होनेवाली बात ।
२. निद्रा की दशा में दृश्य देखना । मुहा॰—सपना होना = देखने को भी न मिलना । दुर्लभ हो जाना ।
सपना पु ^२ क्रि॰ अ॰ [सं॰ सर्पण, प्रा॰ सप्पण] चलना । गतिशील होना । उ॰—लय षग्ग रमक्किय प्रेत दिसं, बर बीर सु मंडिय चित्त रस । अविलंध करी सकरं विपनं, रिपु थान सपंत सु भै न मनं ।—पृ॰ रा॰, १ ।५३० ।