सामग्री पर जाएँ

सफर

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

सफर ^१ संज्ञा पुं॰ [अ॰ सफ़र]

१. प्रस्थान । यात्रा । रास्ते में चलना ।

२. हिजरी सन् का दूसरा मास (को॰) ।

३. रास्ते में चलने का समय या दशा । जैसे,—सफर में बहुत सामान नहीं रखना चाहिए । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—सफरखर्च = मार्ग व्यय । सफर जल = दे॰ 'बिही' । सफरनामा = यात्रा विवरण । भ्रमण वृत्तांत ।

सफर ^२ संज्ञा पुं॰ [सं॰] एक प्रकार की छोटी चमकीली मछली । सफरी [को॰] ।