सरौता
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]सरौता संज्ञा [सं॰ सार (= लोहा)+पत्र; प्रा॰ सारवत्त] [स्त्री॰ अल्पा॰ सरौती] सुपारी काटने का औजार । विशेष— यह लोहे के दो खंड़ों का होता है । ऊपर का खंड गंड़सी की भाँति धारदार होता है और नीचे का मोटा, जिसपर सुपारी रखते हैं, दोनों खंड़ी के सिरे ढीली कील से जुड़े रहते हैं, जिससे वे उपर नीचे घूम सकते हैं । इन्हीं दोनों खंड़ों के बीच में रखकर और ऊपर से दबाकर सुपारी काटी जाती है ।